ल्यूपस सम्बन्धी उपयोगी जानकारियाँ
लेखक:
डॉ उमा कुमार
प्रोफेसर और प्रमुख
रुमेटोलॉजी विभाग
एम्स, नई दिल्ली -110029
ल्यूपस (SLE) सम्बन्धी उपयोगी जानकारियाँ
- यह एक ऑटोइम्म्युन बीमारी है।
- यह ना
तो छूने से फैलती है और न ही अनुवांशिक है।
- यह किसी भी उम्र मे हो सकती है और महिलाओं में ज्यादा पाई जाती है।
- इससे
शरीर का कोई भी अंग प्रभावित हो सकता है।
- बुखार,
मुंह के छाले, त्वचा पर चकत्ते, जोड़ों में दर्द, बाल झड़ना, धूप से त्वचा की संवेदनशीलता
इसके प्रमुख लक्षण है।
- दवाओं से इसको नियंत्रित किया जा सकता है।
- धूप
से बचें ।
- धूम्रपान
न करें ।
- डॉक्टर
के निर्देश के बिना दवाई न लें ।
Comments
Post a Comment